जल्द ही मां बनने वाली है परिणीति चोपड़ा, सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पति राघव चड्ढा (Raghav Chadha) जल्द ही माता-पिता बनने वाले है। सोशल मीडिया पर दोनों ने एक साथ यह खुशखबरी अपने फैंस को दी। अब उनके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं।
परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा वो और पति राघव चड्ढा दो से तीन होने वाले हैं। पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक केक की फोटो पोस्ट की जिस पर लिखा था 1+1=3. साथ ही नन्हे-नन्हे पैरों के निशान बने हुए थे। कैप्शन में लिखा- हमारा छोटा-सा ब्रह्मांड रास्ते में है। शुक्रिया, अपार आशीर्वाद मिला है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने नजर लगे का इमोजी भी दिया।
इसके बाद उनके रिश्तेदार, दोस्त और फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे है। कपल शादी के दो साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में कपिल शर्मा शो में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर हंसी-मजाक भरे अंदाज में बात की थी। दोनों ने बातों बातों में इशारा दिया था कि जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी।