You will be redirected to an external website

पवन सिंह के शो छोड़ने पर रो पड़ी धनश्री, कहा - सेवा के लिए....

Pawan singh

पवन सिंह के शो छोड़ने पर रो पड़ी धनश्री, कहा - सेवा के लिए....

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इस शो ने 'बिग बॉस' की सत्ता भी हिलाकर रख दी। अब हाल ही में शो में नया ट्वीस्ट देखने को मिला है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने शो को बीच में छोड़ने का फैसला लिया है। बता दे, पवन इस शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स रूप में नजर आये है। 

शो के मेकर्स ने हाल ही में एक नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें पावर स्टार पवन सिंह आखिरी बार 'राइज एंड फॉल' के स्टेज से अपनी बात कह रहे हैं. वो अपने साथी कंटेस्टेंट्स को शुभकामनाएं दे रहे हैं। पवन को शो जाते देख धनश्री और आकृति नेगी रो पड़ती है। 

पवन सिंह कह रहे हैं, 'मैं इस मंच से ये बोलकर जा रहा हूं कि मैं इस शो को छोड़ रहा हूं सेवा के लिए. लेकिन मैं आप सभी के साथ रहूंगा। मैं यही बोलूंगा कि ये गेम खेलिए, सच्चे मन से खेलिए. हंसकर-हंसाकर खेलिए।'

बता दे, शो में पवन सिंह और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की केमेस्ट्री काफी शानदार नजर आई। कई मौको पर पवन धनश्री के साथ फ्लर्ट करते नजर आये।

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...