चहल की एक्स वाइफ धनश्री से फ्लर्ट करते नजर आये पवन सिंह, कहा - बिंदी लगा लीजिए
इन दिनों रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' काफी चर्चा में बना हुआ है। शो में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स रूप में नजर आ रहे है। अब हाल ही में वह भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ फ्लर्ट करते नजर आये। शो के अगले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमे दोनों की केमिस्ट्री देखने मिल रही है।
11वें एपिसोड के जारी प्रोमो में दिखता है कि धनश्री, पवन सिंह बाकी कंटेस्टेंट के साथ बैठकर गेम पर बात कर रहे हैं। धनश्री ब्लैक ट्राउजर और जैकेट के साथ रेड लिपस्टिक में नजर आ रही हैं। बातचीत के बीच में पवन सिंह धनश्री से कहते हैं- 'आपने जो आज होंठ लाली लगाया है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए।' इसके जवाब में धनश्री कहती हैं- 'इंडियन पहनूंगी तो बिंदी लगाऊंगी ना। अगर तीसरे हफ्ते रुक गए हम चार तो प्रॉमिस करती हूं कि मैं इंडियन साड़ी पहनूंगी बिंदी लगाकर।'
धनश्री का जवाब सुनकर एक्टर पवन सिंह कहते हैं- 'तो मैं भी बोल रहा हूं, जिस दिन आप इंडियन पहनेगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।' अब सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे है कि दोनों बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने मिल रही है।