You will be redirected to an external website

कोर्ट में चल रहा तलाक का केस, फिर भी ज्योति सिंह ने रखा करवा चौथ का व्रत

Jyoti Singh

कोर्ट में चल रहा तलाक का केस, फिर भी ज्योति सिंह ने रखा करवा चौथ का व्रत

भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। दोनों के बीच निजी और कानूनी टकराव चल रहा है, जिसके बाद भी ज्योति सिंह ने पत्नी करवा चौथ का व्रत रखकर पत्नी धर्म निभाया। करवा चौथ के मौके पर ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लाल जोड़े में सजी-संवरी और पूजा की। 

चांद देखने के बाद खुद ही जल ग्रहण कर व्रत तोड़ा। वीडियो के बैकग्राउंड में पवन सिंह की ही आवाज में एक भावुक भोजपुरी गाना बज रहा था “पल-पल पहाड़ नियन लागे समइया, जियरा रहेला ए पिया तोहरा बिना हमर जिंदगी उदास...”। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से यही दुआ है कि मेरी जैसी अभागन कोई और न बने।”

वहीं कमेंट में फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ लोगों ने इसे नौटंकी बताया तो वहीं लोगों ने उत्तरप्रदेश की संस्कारी महिला बताया। एक फैंस ने उन्हें बिहार में विधायक बनने के लिए कहा। 

आपको जानकारी में बता दे, पिछले कुछ दिनों से पवन और ज्योति की निजी जिंदगी में उथल-उथल मचा हुआ है। दोनों एक दूसरे पर सोशल मीडिया के जरिये आरोप लगा रहे है। ऐसे में दोनों के बीच का टकराव तलाक तक जा पहुंचा। ज्योति ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जो कानूनी और सामाजिक रूप से चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं पवन सिंह ने हाल ही में कहा कि वह वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और खुद को सच्चा सिपाही बताया। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

kunickaa sadanand Read Next

2 शादी, 2 लिव-इन और 4 अफेयर... ...