You will be redirected to an external website

Photo Gallery:पिंक ड्रेस में मौनी रॉय का दिखा ग्लैमरस लुक, देखे तस्वीरें

Photo Gallery: Mouni Roy looked gorgeous in her latest pics

Photo Gallery:पिंक ड्रेस में मौनी रॉय का दिखा ग्लैमरस लुक, देखे तस्वीरें

मौनी रॉय अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में लगातार खबरों में भी बन रहती हैं. मौनी का हर अंदाज फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने फैंस के दिलों पर वार करते हुए अपना स्टाइलिश अंदाज दिखाया है. 

हाल ही में मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अलग-अलग लुक में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ मौनी ने कैप्शन भी लिखा, 'प्यार में पड़ी हर लड़की यही कहती है। 

मौनी का ये लुक पूरी तरह से ट्रेडिशनल है, वह पिंक लहंगे में नजर आ रही हैं। दूसरे लुक में मौनी ने वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है। ब्लैक-व्हाइट पैटर्न वाली इस ड्रेस में वह कमाल की लग रही हैं। एक फोटो में मौनी की कजरारी आंखें बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मौनी की इन तस्वीरों पर फैन्स ने भी रिएक्शन दिए हैं। एक फैन ने लिखा- कौन सी सेनोरिटा, हमारे पास मौनी हैं। दूसरे यूजर ने मौनी के लिए लिखा, 'गॉर्जियस।' मौनी के करियर फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले वह फिल्म 'द भूतनी' में नजर आई थीं। जल्द ही वह फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में नजर आएंगी.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Ramayan: साईं पल्लवी के बारे में ऐसा क्यों बोली बोली दीपिका चिखलिया.. Read Next

Ramayan: साईं पल्लवी के बारे म...