You will be redirected to an external website

दीवार पर सिर मारता था.... Aishwarya के लिए पागल हो गया था सलमान, पड़ोसी ने किया खुलासा

Salman Khan

दीवार पर सिर मारता था.... Aishwarya के लिए पागल हो गया था सलमान, पड़ोसी ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार आज भी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा में रहता है। क्योंकि सलमान ने ऐश्वर्या से हद पार करके प्यार किया था। अब हाल ही में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। प्रहलाद के मुताबिक, सलमान आकर ऐश्वर्या की बिल्डिंग के सामने हंगामा करते थे और दीवार में सिर अपना सिर मारते थे।

प्रहलाद कक्कड़ ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय के लिए सलमान के जुनून के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'वह उसके साथ बहुत ही फिजिकल था। खूब मारपीट करता था और बहुत ऑब्सेसिव था। आप ऐसे इंसान के साथ कैसे डील करोगे?'

उन्होंने आगे कहा, "मैं ये सब जानता हूं, क्योंकि मैं उसी बिल्डिंग में रहता था, जिसमे ऐश्वर्या रहती थी। सलमान हॉल में तमाशा करता था और सिर दीवार पर मारता था। उनका रिश्ता ऑफिशियली एंड होने से पहले ही खत्म हो चुका था। उनका रिश्ता खत्म होना, ऐश्वर्या के माता-पिता और पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी राहत की बात थी।

आपको बता दे, सलमान और ऐश्वर्या के बीच प्यार साल 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर शुरू हुआ। लेकिन दोनों का रिश्ता साल 2001 में टूट गया। ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली, जबकि सलमान 59 साल की उम्र में आज भी सिंगल ही हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Rise and Fall Read Next

चहल की एक्स वाइफ धनश्री स...