11 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद 35 की उम्र में Rajvir Jawanda जिंदगी की जंग हारे
फेमस पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) के निधन की खबर ने हर किसी को शोक में कर दिया। 11 दिन तक वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग हारने के बाद मात्र 35 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राजवीर का 27 सितंबर को बद्दी से शिमला जाते समय एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान वह अपनी बाइक पर सवार थे और हादसे में उनके सिर और रीड की हड्डी पर गंभीर चोटें आईं।
वह पिछले 12 दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए थी। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। बाद में ऐसी भी जानकारी मिली की सिंगर के मल्टीपल ऑर्गेन भी काम करना बंद कर दिए। सिंगर के एक्सीडेंट के बाद तमाम नेता और इंडस्ट्री के लोग उनका हालचाल लेने अस्पताल भी पहुंचे थे।
कैसे हुआ था सड़क हादसा
27 सितंबर को राजवीर जवंदा अपनी BMW बाइक से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की ओर जा रहे थे। पिंजौर-नालागढ़ रोड पर अचानक दो सांड सड़क पर आ गए और आपस में टकरा गए। सांडों से टकराने से बचने के प्रयास में राजवीर अपनी बाइक पर संतुलन खो बैठें और सामने से आ रही एक बोलेरो गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई। इस अप्रत्याशित घटना ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।