'रांझणा' का AI से बदला क्लाइमैक्स सीन, नाराज हुए धनुष
अभिनेता धनुष की साल 2013 में आई सुपरहिट फिल्म 'रांझणा' ने हर किसी के दिल में एक गहरी छाप छोड़ी। आज भी इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फिल्म में कुंदन (धनुष) के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। ऐसे में 1 अगस्त को फिल्म को फिर से रिलीज़ किया गया। लेकिन क्लाइमैक्स सीन को बदल दिया।
दरअसल, फिल्म 'रांझणा' को तमिल वर्जन 1 अगस्त को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया। इसे Ambikapathy नाम दिया। लेकिन क्लाइमैक्स सीन को AI की मदद से बदल दिया गया। इस सीन में मरता हुआ कुंदन अपनी आंखें खोल लेता है और उठकर बैठ जाता है। अब इस सीन की फिल्म निर्दशक और एक्टर ने जमकर आलोचना की है।
डायरेक्टर आनंद एल राय ने फिल्म के क्लाइमैक्स सीन को बदलने को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आज एक एआई से बना रांझणा का वर्जन री-रिलीज किया गया है। इसमें कुंदन जिंदा हो जाता है। इसके अंत को डायरेक्टर, राइटर और फिल्म को खून, म्यूजिक, कविताओं और दर्द के साथ बनाने वाली फिल्म की मर्जी के बिना बदला गया है।'
धनुष ने भी जताई नराजनी
एक्टर ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'इस बदले हुए अंत ने फिल्म की आत्मा को ही छीन लिया है, और संबंधित पक्षों ने मेरी स्पष्ट आपत्ति के बावजूद इसके साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया। यह वह फिल्म नहीं है जिसके लिए मैंने 12 साल पहले प्रतिबद्धता जताई थी।'
उन्होंने आगे लिखा, 'फिल्मों या कंटेंट को बदलने के लिए एआई का उपयोग कला और कलाकारों दोनों के लिए एक बेहद चिंताजनक है। यह कहानी कहने की सच्चाई और सिनेमा की विरासत को खतरे में डालता है। मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूँ कि भविष्य में ऐसी प्रथाओं को रोकने के लिए सख्त नियम और कानून बनाए जाएँगे।'