Ramayan: साईं पल्लवी के बारे में ऐसा क्यों बोली बोली दीपिका चिखलिया..
रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया आज भी करोड़ों लोगों के लिए 'सीता माता' हैं। हाल ही में जब नितेश तिवारी की नई फिल्म 'रामायण' का टीजर सामने आया तो उन्होंने अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में इस पर अपनी राय रखी। उन्होंने फिल्म के विजुअल्स की तारीफ की, लेकिन साथ ही चिंता भी जताई कि बड़े बजट और तकनीक के बीच रामायण की असली भावनाएं कहीं खो न जाएं।
दीपिका चिखलिया ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे विजुअल इफेक्ट्स पसंद आए। लेकिन मेरी अपनी राय है कि रामायण सिर्फ ग्राफिक्स या तकनीक नहीं है। यह भावनाओं की कहानी है। टीजर देखने के बाद मैं कहानी का अंदाजा नहीं लगा पाई, लेकिन मुझे लगा कि यह काफी मॉडर्न लग रहा है। लाइटिंग, रंगों की टोन... सब कुछ थोड़ा नए जमाने का लगा। दीपिका ने कहा कि जब उन्होंने 'रामायण' किया था, तब तकनीक बहुत सीमित थी, लेकिन लोग उस शो से दिल से जुड़ गए थे। अब मैंने जो टीजर देखा है, उसमें भव्यता है, लेकिन मैं यह देखने का इंतजार कर रही हूं कि इसमें वो भावनाएं हैं या नहीं।'
सीता के किरदार के लिए साई पल्लवी के चयन पर दीपिका ने कहा, 'वे बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं। मैंने उनकी मलयालम फिल्में देखी हैं। उनका अभिनय बहुत स्वाभाविक है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे सीता का किरदार बखूबी निभाएंगी। हां, वे मुझसे अलग होंगी, लेकिन अपना काम बखूबी निभाएंगी।