Ramayana: भारत की सबसे महंगी फिल्म, बजट जानकर उड़ जाएंगे होश
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म 'रामायण' की पहली झलक 3 जुलाई को दिखाई गई और इसके बाद से ही लोगों में इसे लेकर ऐसा मन बन चुका है कि हर फिल्म प्रेमी इसका इंतजार करने लगा है. फिल्म में रावण के किरदार में यश, भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर और मां सीता के रोल में साई पल्लवी दिखने वाली हैं.
दंगल और छिछोरे जैसी फिल्में बनाने जाने वाले नितेश तिवारी पहली बार किसी पौराणिक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। रामायण (Ramayana) उनके करियर की मोस्ट एंटीसिपेटेड और एक्सपेंसिव मूवी है। सिर्फ नितेश तिवारी ही नहीं, बल्कि रामायण भारतीय सिनेमा की भी सबसे महंगी फिल्म साबित हो गई है। मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने में इतना पैसा लगाया है कि जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रामायण फ्रेंचाइजी के लिए मेकर्स ने 100-200 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 1600 करोड़ रुपये का बजट लगाया है। सिर्फ रामायण के पहले भाग (Ramayana Part 1 Budget) का बजट 900 करोड़ रुपये है, जबकि सीक्वल के लिए 700 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं। यह भारी भरकम खर्च 'रामायण' को भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी सीरीज बनाता है।और साथ ही ये फिल्म दो भागों में बन रही है। पहला भाग 2026 और दूसरा भाग 2027 में रिलीज होगा। कास्ट शानदार है।