250 करोड़ के बंगले में आलिया ने बेटी राहा संग किया गृह प्रवेश....रणबीर ने दिवंगत पिता से लिया आशीर्वाद
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने नए घर में बेटी राहा संग प्रवेश कर चुके हैं। अपने 250 करोड़ रुपये के बंगले में रणबीर अपने पिता की यादों को भी लेकर आए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में रणबीर अपने पिता को प्रणाम कर रहे है।
आलिया ने सोशल मीडिया पर गृह प्रवेश की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें आलिया-रणबीर-नीतू और राहा अपने घर के लिए हवन कर रहे हैं । कलश स्थापना के साथ आलिया और रणबीर अपने नए घर में पहला कदम रखते है। इस मौके पर नीतू कपूर अपने बच्चों के साथ नजर आई।
वहीं एक तस्वीर में रणबीर कपूर ने अपने दिवंगत पापा से हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते है। एक अन्य फोटो में नीतू अपनी बहू आलिया को गले लगाकर प्यार करती है।

आलिया ने राहा का चेहरा रिवील नहीं किया, लेकिन अपनी लाडली की थोड़ी-सी झलक दिखाई। जहां वह एक फोटो में पिंक कलर की फ्रिल वाली ड्रेस पहने हुए हैं। वहीं, पूजा के दौरान राहा अपने पापा की गोद में बैठे नजर आईं। जहां वह अपने नन्हे हाथों में चावल लिए बैठी हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है और उन्हें नए घर की बधाई दे रहे है।