मेरे जाने से पहले मुझे बेटे की मौत का रहस्य जानना है : संजय कपूर की माँ रानी
जाने माने व्यापारी संजय कपूर की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था। उनकी माँ को बेटे की मौत का गहरा सदमा लगा है। ऐसे में उन्होंने बेटे की रहस्यमयी मौत को लेकर ब्रिटेन सरकार से जांच करने की अपील की है। खबरों के अनुसार, संजय की मां रानी कपूर ने लंदन में ब्रिटिश अधिकारियों से अपने बेटे की मौत से जुड़ी संदिग्ध हालातों की व्यापक जांच की मांग की है।
बता दे, बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन 12 जून को हुआ था। उनके परिवार में उनकी पत्नी प्रिया सचदेव, दो बच्चे और उनकी बहनें मंदिरा कपूर और सुपर्णा मोटवानी हैं।
रानी कपूर ने पहली बार अपने बेटे की मौत के बाद चुप्पी तोड़ी और अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। उन्होंने अपने दिवंगत पति के साथ मिलकर स्थापित कंपनी (सोना कॉमस्टार) के भविष्य पर भी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा, "मुझे अभी भी नहीं पता कि मेरे बेटे का क्या हुआ। अब मैं बूढ़ी हो गई हूं। जाने से पहले मुझे कुछ सुकून चाहिए।"
कंपनी पर कोई हक नहीं
वहीं रानी कपूर ने अपने कानूनी प्रतिनिधियों के जरिए सोना कॉम्स्टार के बोर्ड को चिट्ठी लिखकर कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) को पोस्टपोन (आगे बढ़ाने) करने की मांग की थी। उन्होंने परिवार की विरासत पर कब्जा करने, दबाव डालने और दस्तावेजों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।
जवाब में कंपनी सोना कॉम्स्टार ने कहा कि रानी कपूर न तो कंपनी की शेयरहोल्डर हैं और ना ही कंपनी में किसी पद पर हैं। इसलिए उनके पास कंपनी के फैसलों को प्रभावित करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। कंपनी ने दावा किया कि साल 2019 के बाद से रानी कपूर का कंपनी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई संबंध नहीं रहा है।