'थोड़ा ज्यादा काम कर लो...' दीपिका की 8 घंटे कंट्रोवर्सी के बीच वायरल हुआ रणवीर का पुराना वीडियो
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' की सफलता को लेकर चर्चा में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस बीच उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण पिछले कुछ दिनों से 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। इस वजह से उन्हें 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' जैसे बड़े प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा है।
दरअसल, दीपिका हाल ही में मां बनी है। ऐसे में उन्होंने अपने लिए कुछ प्राथमिकताएं सेट की हैं कि वो 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगी। ये प्रोजेक्ट्स बड़े होने की वजह से ज्यादा डेडिकेशन मांग रहे थे तो दीपिका ने इन्हे छोड़ना ठीक समझा। अब उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ जिससे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
दरअसल, साल 2022 में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा था कि 'कई बार लोग शिकायत करते हैं... दूसरे आर्टिस्ट और उनका मैनेजमेंट शिकायत करते हैं कि 'यार तुम सबको बिगाड़ रहे हो।' सब लोग बोलते हैं '8 घंटे की शिफ्ट में तुम कभी 10-12 घंटे शूटिंग करते हो, फिर हम लोगों को भी करना पड़ता है।'
उन्होंने कहना है कि दूसरे कलाकार कभी-कभी शिकायत करते हैं, क्योंकि उन्हें भी लंबे समय तक काम करना पड़ता है, लेकिन उनका मानना है कि अगर काम 8 घंटे में पूरा नहीं हो सकता, तो थोड़ी ज्यादा मेहनत करने में कोई बुराई नहीं है।