जाह्नवी-सिद्धार्थ की ‘Param Sundari’ का जानें रिव्यू
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। पहली बार ऑन-स्क्रीन दोनों रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
बता दे, फिल्म ने ट्रेलर और गानों को फैंस ने जमकर प्यार दिया। संयारा के साथ यह दूसरी लव स्टोरी फिल्म है। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 और कुली रिलीज़ हुई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने लगी हुई।
परम सुंदरी का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म में नॉर्थ इंडियन लड़के की साउथ इंडियन लड़की के साथ लवस्टोरी बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। जहां दोनों को क्रॉस कल्चर के साथ-साथ कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म को लेकर कहा, “परम सुंदरी से उम्मीदें काफी हैं। लेकिन सिर्फ एडवांस बुकिंग देखकर इसकी सफलता का अनुमान लगाना गलत होगा। पब्लिक रिस्पॉन्स के बाद ही फिल्म की सफलता का पता चलेगा।