रिया चक्रवर्ती CBI से क्लीन चिट पर नहीं थीं खुश, बोलीं - अब हम पहले जैसे बेफिक्र नहीं रहे...
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को साल 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अरेस्ट किया था। रिया पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप लगाया गया था। लेकिन चार साल चले केस के बाद उन्हें CBI से मिली क्लीन चिट मिली। इस दौरान उन्होंने वो दिन याद किया जब CBI से क्लीन चिट मिलने की खबर सामने आई।
'एनडीटीवी' के कॉन्क्लेव में शुभंकर मिश्रा से बातचीत में कहा कि "वह भावुक पल था। केस का उन पर और परिवार पर क्या असर पड़ा और कैसे सबकुछ बदलकर रख दिया। मैंने अपने भाई को गले लगाया और फूट-फूट कर रो पड़ी। जब मैंने पैरेंट्स को देखा, तो मुझे एहसास हुआ कि हम सब हमेशा के लिए बदल गए हैं। अब हम पहले जैसे बेफिक्र नहीं रहे।"
सीबीआई से क्लीन चिट मिलने पर अपने एक्सपीरियंस को रिया ने शेयर करते हुए कहा, जब मुझे क्लीन चिट मिली मैं खुश नहीं थी। क्योंकि अंत में मैं जानती थी कि मेरा कोई करीबी अब इस दुनिया में नहीं है और इसे कोई बदल नहीं सकता। लेकिन मैं अपने पेरेंट्स के लिए चिंता मुक्त थी। वह समाज में रहते हैं और लोगों का सामना करते हैं, उनके लिए चीजें बहुत मुश्किल थीं। मैंने सोचा कि शायद अब वह फ्री होकर घूम सकते हैं।
क्लीन चिट मिलने के बाद राहत मिलने पर रिया ने बताया कि यह उन्हें कभी पूरी खुशी नहीं दे पाया। उन्होंने कहा, लोगों ने कहा- वह आप की वजह से नहीं गया। मैं हमेशा से जानती थी कि मैंने कुछ नहीं किया। लेकिन जब क्लीन चिट मिली तो मैं खुशी महसूस नहीं कर पाई. मैं सिर्फ अपने पेरेंट्स के लिए खुश थी।
आपको जानकारी में बता दे, 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने तब कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर 2020 को हिरासत में ले लिया था। उन पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप लगाया गया था और 7 अक्टूबर, 2020 को जमानत मिलने से पहले उन्हें लगभग 28 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रखा गया था। इसके बाद कई सालों तक यह मामला कोर्ट में चला। वहीं अंततः, 22 मार्च, 2025 को, सीबीआई ने एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की जिसमें रिया को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया।