सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड बनना चाहती है मां....करवा रही एग फ्रीज
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पिछले कुछ सालों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में थी। अब वह अपने काम पर फोकस कर रही है। लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा कि वह बच्चा पैदा करना चाहती है।
रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट ‘चैप्टर 2’ के नए एपिसोड में अपनी लाइफ को लेकर हुमा कुरैशी के साथ बातचीत में कहा, 'मैं 33 साल की हूं और हाल ही में एग फ्रीजिंग के लिए गायनेकोलॉजिस्ट के पास गई थी। मैं इसके बारे में सोच रही हूं। उन्होंने आगे बताया कि यह फैसला कितना कठिन है, 'यह बहुत अजीब जगह है। तुम्हारा बॉडी क्लॉक कहता है कि अब बच्चे पैदा करो, लेकिन तुम्हारा दिमाग कहता है कि तुम्हारा बच्चा तो पहले से है। तुम्हारा ब्रांड, तुम्हारा बिजनेस है, पहले उसे पालो-पोसो।'
मतलब रिया कंफ्यूजन में है। उन्होंने आगे कहा कि एग फ्रीजिंग कोई रोमांटिक फैसला नहीं है। 'एग फ्रीजिंग टॉर्चरस है… बहुत दर्द होता है, लेकिन अगर ये मदद करता है तो कर लो।' रिया ने इस पॉडकास्ट में आगे बताया कि उनके ज्यादातर दोस्तों ने इस तरह के फैसले लिए हैं। उनकी आज की जिंदगी को देखकर यही लगता है कि उनके दोस्तों ने सही फैसला किया है।
रिया इससे पहले 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें 40 की उम्र में शादी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वो देर से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।