You will be redirected to an external website

क्या बात है, वेब-सीरीज 'पंचायत' की रिंकी निकली शाहरुख खान से आगे

What a thing, Rinki of the web-series 'Panchayat' is ahead of Shahrukh Khan

क्या बात है, वेब-सीरीज 'पंचायत' की रिंकी निकली शाहरुख खान से आगे

इन दिनों सिनेमा के तीसरे पर्दे ओटीटी पर देश की सबसे पॉपुलर देसी वेब-सीरीज पंचायत 4 छाई हुई है. तीन पार्ट का लुत्फ उठा चुके दर्शक अब सीरीज के चौथे पार्ट को देख खूब ठहाके लगा रहे है. पंचायत सीजन 4 के सभी किरदार अपने अपने रोल में लोगो को खूब हसा रहे है, वही दूसरी तरफ सचिव जी और रिंकी की लव-स्टोरी भी आगे बढ़ रही है. सीरीज लोगों के बीच जबरदस्त हिट हो रही है और इस बीच सीरीज मे रिंकी का रोल करने वाली एक्ट्रेस सानविका ने पॉपुलैरिटी की लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पछाड़ दिया है. सानविका ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.

सानविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऑनलाइन रेंटिग प्लेटफॉर्म IMDb की मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट दिख रही है. इस लिस्ट में सानविका ने शाहरुख खान को पीछे कर दिया है. इस लिस्ट में आमिर खान और ऐश्वर्या राय के बाद सानविका का नाम है. इस टॉप 5 लिस्ट में आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना भी है. सानविका ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'अरे वाह, इन सभी ने मुझे इंस्पायर किया है, यह हमेशा से मेरे ऊपर रहेंगे, लेकिन एक दिन के लिए भी इनकी लिस्ट में शामिल होना, मेरे लिए कमाल और सम्मान की बात है'.

सानविका ने इस इनाम के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. कैप्शन के आखिर में एक्ट्रेस ने पंचायत के मेकर्स को टैग किया और उनका धन्यवाद किया. एक्ट्रेस ने आगे लिखा है, 'जनता का दिल से शुक्रिया, आपकी बदौलत ही यह संभव हो पाया है, इस प्यार के लिए बहुत शुक्रिया'.
 
 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Shanaya Kapoor's yellow net saree is going viral, see photos Read Next

Shanaya Kapoor के पीले रंग की नेट व...