फिल्म 'मस्ती' में मिलेगा पहले से 4 गुना डोज, इस दिन होगी रिलीज
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म "मस्ती 4" जल्द ही सिनेमाघरों पर रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म ने मेकर्स ने टीजर जारी कर दिया है, ऐसे में अब फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। क्योंकी फिल्म में पहले चार गुना मस्ती देखने को मिलेगी।
राइटर और डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पहले की थी मस्ती, फिर हुई ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती, अब होगी मस्ती 4। इस बार शैतानी, दोस्ती और कॉमेडी सब 4 गुना होगी।' इसी पोस्ट में बताया गया है कि ये फिल्म 21 नवंबर को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म को अमर झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, एकता कपूर, शोभा कपूर, और उमेश कुमार भंसाल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। वहीं फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, विवेक ओबेरॉय, तुषार कपूर, एलनाज नौरोजी, श्रेया शर्मा और रूही सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी।