we will redirect to expressnews.network in 10 seconds Close

You will be redirected to an external website

RJ Mahvash पर लगा पति चुराने का इल्जाम, तो एक्ट्रेस ने ट्रोलर को दिया...

RJ Mahvash

RJ Mahvash पर लगा पति चुराने का इल्जाम, तो एक्ट्रेस ने ट्रोलर को दिया...

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस आरजे महवश (Rj Mahvash) पिछले कुछ महीनो से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। वह इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। खबरे है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है। अक्सर दोनों साथ नजर आते रहते है। 

लेकिन हाल ही में एक यूजर ने उन्हें ट्रोल किया। ट्रोलर ने लिखा, "किसी का पति चुराना??? चीटिंग " इस पर महवश ने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, “मैंने चुराया नहीं, इसलिए मुझे नहीं पता, लेकिन हां किसी का पति चुराना चीटिंग है।” वहीं उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, इन लोगों ने ही तो देखा है मुझे चुराते, कुछ भी बातें बनाते है लोग बस व्यूज आने चाहिए इनके "

 रिश्ते में धोखे पर तोड़ी चुप्पी 

इससे पहले अरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था। 'रिश्ते में रह कर धोखा देना। ऐसे लोगों को छोड़ दो। जो धोखा देता है वह हर किसी को धोखा देगा। जिसने धोखा दिया उसको दोबारा माफ नहीं करना। वर्ना फिर परेशान रहोगे। मैंने तीन बार माफ किया। धोखा देने वालों पर तरस मत खाओ। वो बीमार हैं। सही इंसान के साथ जिंदगी बहुत छोटी लगती है। खराब इंसान के साथ जिंदगी बहुत लंबी लगती है।'

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

devoleena bhattacharya Read Next

कलर देख बेटे को आतंकवादी ...