Saiyaara Box Office: करोड़ो की कमाई के साथ सैयारा ने रचा इतिहास, टॉप बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड में बनाई जगह
Saiyaara का क्रेज़ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तभी तो ये फिल्म लगातार बढ़िया कलेक्शन करती आ रही है. Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म की इतनी ज़्यादा डिमांड है कि दूसरे ही हफ्ते से इसके शोज़ की संख्या और बढ़ा दी गई है. सिर्फ यही नहीं फिल्म की कमाई में भी इज़ाफा होता ही जा रहा है. सात दिनों के अंदर पिक्चर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
थिएटर्स में लोग इतने इमोशनल हो रहे हैं कि उनके वीडियोज़ वायरल हो जा रहे हैं. फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिंदी हिट फिल्मों की लिस्ट में मात्र 24 घंटों में 84वें स्थान से 62वें स्थान पर पहुंच गई.
सैयारा ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये की धमाकेदार शुरुआत की थी. रोमांटिक ड्रामा ने शनिवार को 26 करोड़ रुपये की कमाई की और रविवार को 35.75 करोड़ रुपये कमाए. जहां सोमवार को आमतौर पर गिरावट देखी जाती है, वहीं सैयारा ने वीकडेज में भी अपना दबदबा बरकरार रखा और 24 करोड़ रुपये कमाए. मंगलवार को भी मूवी ने 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.