65 साल की एक्स गर्लफ्रेंड Sangeeta Bijlani की बर्थडे पार्टी में पहुंचे Salman Khan,सामने आई तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी बीती 9 जुलाई को 65 साल की हो गईं। इस दौरान उन्होंने बर्थडे पार्टी रखी थी जिसमें उनके दोस्त और सलमान खान भी पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान फैंस ने एक चीज नोटिस की। सलमान खान का चेहरा काफी सीरियस दिखाई दे रहे थे और वो गुस्सा में लग रहे थे। संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में सलमान खान कुछ इस अंदाज में पहुंचे कि सबकी नजरें थमी की थमी रह गई। सिंपल और कैजुअल अटारयर में वह आज के नौजवान एक्टर्स को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
पार्टी की वीडियो वायरल होते ही, फैंस कमेंट्स में पूछने लगे की भाईजान का मूड ऐसा क्यों है। एक यूजर ने लिखा,"वह हमेशा इतना परेशान और गुस्से में क्यों दिखते हैं?" जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा,"हमेशा ऐसा रवैया क्यों रहता है?" तीसरे ने लिखा,"इतनी अकड़ क्यों?"
बात करे संगीता बिजलानी ने 65 की उम्र में भी खुद को काफी मेनटेन किए हुआ है। वह आज ही ग्लैमरस अवतार में करीना-कटरीना जैसी दिग्गज अदाकाराओं को मात दे देती हैं। सलमान खान को आज भी संगीता बिजलानी से मोहब्बत है। वह कई बार ये बात बोल चुके हैं। दोनों 8 साल रिश्ते में थे और इनकी शादी भी होने जा रही थी। मगर ऐन वक्त पर यह टूट गई थी।