अक्षय कुमार और अरशद वारसी होस्ट करेंगे बिग बॉस 19, जानिए सलमान को क्या हुआ ?
टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी होस्ट करने जा रहे है। जी हाँ, इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान नजर नहीं आएंगे। ऐसे डबल जॉली का धमाल देखने को मिलेगा।
दरअसल, सलमान खान मंगलवार से फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंच गए हैं। वहां वह लगातार कई दिनों तक शूटिंग करेंगे। शूटिंग में बिजी होने के चलते सलमान इस वीकेंड वॉर में नजर नहीं आएंगे। ऐसे में फैंस को इस हफ्ते निराश होना पड़ेगा।
वहीं शो मेकर्स ने इस बार शो के वीकेंड एपिसोड्स (13 और 14 सितंबर) में अक्षय कुमार और अरशद वारसी को लेकर सोशल मीडिया पर घोषणा कर दी है। ये वीकेंड एपिसोड्स देखना दिलचस्प होने वाला है। इस दौरान दोनो स्टार्स शो 'बिग बॉस 19' के मंच पर अपनी आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' प्रमोट करने आएंगे।
19 सितंबर को 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) रिलीज होने वाली है। बता दें इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नतालिया जानोसजेक नॉमिनेटेड हैं।