भाईजान का इस रूटीन से बदल जाएगी आपकी लाइफ, 25 साल से नहीं गए डिनर पर
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अक्सर चर्चा में बने रहते है। लेकिन इस बार किसी फिल्म या पंगे की वजह से नहीं बल्कि अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में है। हाल ही में वह सऊदी अरब के रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में खास मेहमान बनकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल को लेकर खुलकर बात की। एक्टर ने बताया कि वो पिछले 25 सालों से काफी ज्यादा बिजी चल रहे हैं। वो अपने परिवार के साथ कहीं डिनर करने भी नहीं गए।
सलमान ने कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताया है, जिनमें से काफी निकल लिए हैं और बस 4-5 ही हैं जो बहुत पहले से मेरे साथ हैं। पिछले 25-26 साल हो गए हैं, मैं कहीं बाहर डिनर पर नहीं गया हूं। घर से शूटिंग, शूटिंग से घर, एयरपोर्ट, होटल... बस इतना ही, यह मेरी जिंदगी है।' उन्होंने आगे मुस्कुराते हुए कहा- 'इतनी इज्जत और प्यार मिलता है, उसी के लिए मेहनत करता हूं।'
बता दें फिल्म फेस्टिवल में सलमान के अलावा जॉनी डीप, इदरीस एल्बा और एडगर रामिरेज जैसे हस्तियां शामिल हुई। जॉनी डेप के साथ उनकी कई फोटोज वायरल हो रही है। फिल्म फेस्टिवल में सलमान खान अवॉर्ड प्रेंजेंटर भी बने।
वहीं वर्क फ्रेंट की बात करें तो हाल ही में वह बिग बॉस 19 से फ्री हुए है। इस साल मार्च में रिलीज़ हुई फिल्म 'सिकंदर' भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हो, लेकिन वह जल्द ही फिल्म 'बैटल आफ गलवान' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार चित्रांगदा सिंह के साथ बनेगी।