नहीं रहे करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सतीश शाह, 1 शो में निभाए थे 55 किरदार
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सतीश काफी समय से किडनी की परेशानी से झूझ रहे थे। 25 जून 1951 को बॉम्बे में जन्में "साराभाई वर्सेस साराभाई" में इंद्रवदन के उनके रोल ने उन्हें हर घर में फेमस कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतीश शाह के निधन पर दु:ख जतााया है। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, "श्री सतीश शाह जी के निधन से गहरा दुःख हुआ। वे भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे दिग्गज के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। उनके सहज हास्य और यादगार अभिनय ने अनगिनत जिंदगियों में मुस्कान भरी है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं, ओम् शांति।"
वहीं दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी शोक जताते हुए वीडियो पोस्ट किया और बोले, 'क्या हो रहा है ये। तीन-चार दिन में इतने अच्छे लोग चले गए। मेरे साथ के लोग थे ये। मैं सतीश शाह को बोलता था- सतीश मेरे शाह, वो बोलता था- जहांपनाह। मैं चश्मा पहन लेता हूं ताकि ये जो आंसू हैं, नहीं दिखेंगे। ये शॉकिंग है। बड़ा ही अच्छा दोस्त था मेरा वो। हंसाता रहता था वो। जनरल नॉलेज कमाल की थी। कोई हक नहीं आपको ऐसे अचानक जाने का।'
1 शो में निभाए थे 55 किरदार
हिंदी सिनेमा के टैलेंटेड एक्टर शो 'ये जो है जिंदगी' अपने किरदारों के लिए मशहूर थे, जिसका निर्देशन कुंदन शाह और मंजुल सिन्हा ने किया था। उन्होंने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाए थे।
इसके अलावा दर्शक उन्हें 'कल हो ना हो', 'जाने भी दो यारो' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे शोज और फिल्मों से जानते हैं। बता दे, उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ साल 2008 में 'कॉमेडी सर्कस' को जज किया था। उन्हें साल 2015 में फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की सोसाइटी का सदस्य भी नियुक्त किया गया।