You will be redirected to an external website

फिल्म Saiyaara में एक ऐसा सीन जिसके लिए फैंस सिनेमाघर तक पहुंच रहे है 

There is a scene in the movie Saiyaara for which fans are reaching the cinema halls

फिल्म Saiyaara में एक ऐसा सीन जिसके लिए फैंस सिनेमाघर तक पहुंच रहे है 

बॉलीवुड में जमाने बाद एक ऐसी फिल्म आई है, जिसने फैंस को सिनेमाघरों में जाने पर मजबूर कर दिया है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। फिल्म 'सैयारा' कल शुक्रवार 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई। इसने धांसू ओपनिंग लेकर शुरुआत की है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है और कोविड महामारी के दौर के बाद YRF की सबसे धांसू ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। सिर्फ दो खान सितारों की फिल्में इससे आगे हैं। 

मगर सैयारा की रिलीज के बाद एक बार फिर मोहित सूरी छा गए हैं। फिल्म में अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की परफॉर्मेंस ने तो आग लगा दी है। डेब्यू के बावजूद उनकी परफॉर्मेंस इतनी तगड़ी है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी उनकी फैन हो गई हैं।

फिल्म 'सैयारा' के जरिए दो नए सितारे हिंदी सिनेमा को मिले हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा फिल्म के लीड कलाकार हैं और दोनों की यह डेब्यू फिल्म है। कल शुक्रवार को सिनेमाघरों में सजी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...