रेखा के डांस मूव्स और लुक के सामने फीकी पड़ी माधुरी, उर्मिला और विद्या
दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी हाल ही में अपना 75वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके बॉलीवुड कई जानी-मानी हस्तियों ने उनकी पार्टी में शिरकत की। इनमें विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, उर्मिला मातोंडकर और रेखा जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियां शामिल हुई। लेकिन हर किसी की रखा पर टिक कर रह गई।
संजय कपूर और फिल्म निर्माता फराह खान ने इंस्टाग्राम पर पार्टी के कुछ वीडियो शेयर करते हुए शबाना आजमी को जन्मदिन की बधाई दी। संजय ने वीडियो पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो शबाना आजमी, क्या शानदार शाम थी! बॉलीवुड की ओजी क्वीन्स रेखा, माधुरी, उर्मिला और विद्या।’
वीडियो में शबाना आजमी, विद्या बालन, रेखा, माधुरी दीक्षित और उर्मिला मातोंडकर ने ‘परिणीता’ के आइकॉनिक सॉन्ग ‘कैसी पहेली ज़िंदगानी’ पर डांस करती नजर आ रही है। रेखा ने कुछ डांस स्टेप ऐसे दिए जो चर्चा में आ गए, वहीं उनका लुक भी चर्चा में बना हुआ। वह 70 की उम्र में भी काफी खूबसूरत नजर आ रही है।
एक अन्य वीडियो में शबाना आजमी को अपने पति जावेद अख्तर के साथ क्लासिक गाने ‘प्रिटी लिटिल बेबी’ पर रोमांटिक डांस करते हुए देखा गया। फराह खान ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘अब आप 75 की हो गईं!! जन्मदिन मुबारक हो शबाना आजमी आप और जावेद हमेशा ऐसे ही यंग रहें।‘
वर्क फ्रंट की बात करे तो शबाना आजमी हाल ही में क्राइम ड्रामा सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने ज्योतिका, शालिनी पांडे, निमिषा सजयन, अंजलि आनंद और सई ताम्हणकर के साथ स्क्रीन शेयर की। अब वे जल्द ही राजकुमार संतोषी की ऐतिहासिक युद्ध-नाट्य फिल्म ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगी।