Shah Rukh khan को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया, विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर
बॉलीवुड के किंग खान एक्टर शाहरुख (Shah Rukh khan) को दुनियाभर में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है। शाहरुख बॉलीवुड के सबसे प्रशिद्ध पहले ग्लोबल स्टार है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई जबरदस्त फिल्मे दी, जिनके के लिए कई तरह के अवार्ड्स से भी नवाजा गया। लेकिन उन्हें एक अवार्ड नहीं मिला था, जो अब मिल गया है।
शाहरुख को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 71वें नेशनल अवॉर्ड में उन्हें फिल्म 'जवान' के लिए इस प्रशिद्ध अवार्ड से नवाजा गया। बता दे, फिल्म ने दुनियाभर में 1150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। यह उनके फिल्मी करियर की सबसे बड़ी और रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म है।
नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद इंडस्ट्री में उन्हें चाहने वाले जमकर बधाई दे रहे है। फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्हें बधाई दी। 2 ऑस्कर अवॉर्ड्स विजेता दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान ने उन्हें 'X' पर बधाई देते हुए लीजेंड कहा।
विक्रांत मैसी को भी मिला अवार्ड
फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ रहे विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, 'शाहरुख खान जैसे दिग्गज एक्टर के साथ अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार शेयर करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।'