You will be redirected to an external website

Shanaya Kapoor के पीले रंग की नेट वाली साड़ी हो रही है वायरल, देखे तस्वीरें

Shanaya Kapoor's yellow net saree is going viral, see photos

Shanaya Kapoor के पीले रंग की नेट वाली साड़ी हो रही है वायरल, देखे तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने वाली हैं. शनाया कपूर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म का नाम आंखों की गुस्ताखियां हैं, जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म के ट्रेलर इवेंट में शनाया पीले रंग की नेट वाली साड़ी पहने नजर आईं स्टेज पर शनाया कपूर के लेमन कलर की साड़ी पर कॉर्सेट ब्लाउज क्रिस्टल की लड़ के साथ कैरी किए हुए दिखीं. ये ब्लाउज मोतियों से बने स्ट्रैप पर टीका था. तो विक्रांत मैसी भी सूट बूट में दिखे. वहीं शनाया के पिता संजय कपूर भी पहुंचे.


बता दें शनाया की डेब्यू फिल्म आंखों की गुस्ताखियां एक रोमांटिक फिल्म है. जो कि 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है तो म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा हैं.

मंगलवार को इसका ट्रेलर रिलीज इवेंट रखा गया था जिसमें आए कई कलाकारों ने शनाया की तारीफ की। शनाया ने फिल्म में शबा शेरगिल की भूमिका निभाई है। शनाया, जो पहले शशांक खेतान द्वारा निर्देशित 'बेधड़क' से डेब्यू करने वाली थीं, अब 'आंखों की गुस्ताखियां' के साथ फिल्मों में अपनी ऑफिशियल एंट्री करेंगी। पहले वो साल 2022 में आने वाली 'बेधड़क' से डेब्यू करने वाली थीं जिसे बंद कर दिया गया।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...