we will redirect to expressnews.network in 10 seconds Close

You will be redirected to an external website

Saiyaara के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी

After Saiyaara, now Siddharth Malhotra and Janhvi Kapoor's film will be released in theaters

Saiyaara के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी

फिल्मी पर्दे पर जल्द ही कई नई जोड़ियां नजर आने वाली हैं और उन्हीं में से एक है सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी। दोनों पहली बार साथ नजर आएंगे फिल्म 'परम सुंदरी' में। इस फिल्म को पहले 25 जुलाई को रिलीज किया जाना था, लेकिन अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' से टक्कर टालने के लिए मेकर्स ने इसकी रिलीज फिलहाल के लिए टाल दी थी। हालांकि उस वक्त फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई थी, मगर अब मेकर्स ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'परम सुंदरी' अब 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसकी घोषणा प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "दिनेश विजान लेकर आ रहे हैं साल की सबसे दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी 'परम सुंदरी'। देखिए इसे 29 अगस्त से सिर्फ सिनेमाघरों में।"

'परम सुंदरी' का टीजर मई में रिलीज किया गया था, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा उत्तर भारत के लड़के परम के किरदार में नजर आए थे, जबकि जाह्नवी कपूर को एक साउथ इंडियन लड़की सुंदरी के रूप में पेश किया गया था। टीज़र में सोनू निगम की आवाज में एक खूबसूरत गाने की झलक भी देखने-सुनने को मिली थी। टीज़र के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, हालांकि अब भी फिल्म के बड़े पर्दे पर उतरने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।

'परम सुंदरी' का निर्माण कर रहे दिनेश विजान पहले ही 'स्त्री-2' और 'छावा' जैसी हिट फिल्मों से अपना जादू दिखा चुके हैं। इस बार वो दर्शकों के सामने एक नई और दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। कहानी उत्तर भारत के रहने वाले परम और दक्षिण भारत की सुंदरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो अलग-अलग संस्कृतियों से होने के बावजूद एक-दूसरे से दिल लगा बैठते हैं। सिद्धार्थ और जाह्नवी की ये रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को एक अनोखे प्रेम सफर पर ले जाने वाली है।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

indira krishnan Read Next

एक्ट्रेस ने कास्टिंग का...