'या अली' सिंगर जुबीन गर्ग की मौत, स्कूबा डाइविंग करते हुए हादसे का शिकार
फिल्म ‘गैंगस्टर’ और "या अली" असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग (52) का सिंगापुर में एक दर्दनाक स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबीन स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए, उन्हें समुद्र से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन जान नहीं बच सकी।
आपको बता दें कि वे सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में शिरकत करने और परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्हें 20 सितंबर को परफॉर्म भी करना था। जुबीन की मौत की खबर ने उनके परिवार और दुनिया भर में मौजूद उनके फैन्स को एक बड़ा सदमा पहुंचाया है। हर कोई उनकी मौत की खबर से दुखी है।
जुबीन ने अपना पहला इंडीपॉप सिंगल एल्बम 'चांदनी रात' शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी एल्बम और रीमिक्स गाने रिकॉर्ड किए, जिसमें 'चंदा' (1996), 'जलवा' (1998), 'यही कभी' (1998), 'जादू' (1999), 'स्पर्श' (2000), आदि शामिल थे। उन्होंने 'गद्दार' (1995), 'दिल से' (1998), 'डोली सजा के रखना' (1998), 'फिजा' (2000), 'कांटे' (2002) जैसी फिल्मों के लिए भी गाने गाए।
लेकिन उन्हें पहचान साल 2006 में आई फिल्म 'गैंगस्टर' से मिला, जहां उन्होंने 'या अली' गाना गाया था। इसके अलावा उन्होंने 'दिल तू ही बता' (कृष 3), 'जाने क्या चाहे मन बावरा' (प्यार के साइड इफेक्ट्स) और कई अन्य हिट गाने गाए।