'नियम सबके लिए एक...' सोहेल खान ने विवाद के बाद मांगी माफी
बॉलीवुड एक्टर और निर्माता सोहेल सलीम खान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए है। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी ducati bike बिना हेलमेट के चलाते नजर आये। इस दौरान उन्होंने वीडियो बना रहे एक शख्स को कुछ अपशब्द भी कहे। इसके बाद एक्टर की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना होने लगे। ऐसे में एक्टर ने विवाद को बढ़ता देख सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।
सोहेल ने माफ़ी मांगते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- 'मैं सभी बाइक चलाने वालों से निवेदन करना चाहता हूं कि कृपया हमेशा हेलमेट पहनें। मैं कभी-कभी अवॉइड कर देता हूं क्योंकि क्लॉस्ट्रोफोबिया हो जाता है, लेकिन ये कोई बहाना नहीं है ना पहनने का। राइडिंग तो बचपन से मेरा पैशन है। बीएमएक्स साइकिल से शुरू हुआ और अब बाइक्स राइड करता हूं। ज्यादातर लेट नाइट राइड करता हूं जब ट्रैफिक कम होता है, रिस्क कम करने के लिए, वो भी स्लो स्पीड पर और मेरी कार पीछे-पीछे चलती रहती है।
उन्होंने आगे लिखते हैं- फेलो राइडर्स से वादा है कि क्लॉस्ट्रोफोबिया पर काबू पाने की पूरी कोशिश करूंगा और हेलमेट पहनूंगा, थोड़ा सब्र रखना। ट्रैफिक अथॉरिटीज से सॉरी, आगे से सारे रूल्स फॉलो करूंगा। सभी राइडर्स को सलाम जो हमेशा हेलमेट पहनते हो, डिस्कम्फर्ट के बावजूद, ये हमारी सेफ्टी के लिए जरूरी है. सेफ रहना ही बेहतर है रिग्रेट करने से. एक बार फिर सॉरी। इसी के साथ सोहेल ने हाथ जोड़ने का इमोजी भी दिया।