सीमा संग तलाक पर पहले बार बोले सोहेल खान, कहा- बच्चों पर असर...
बॉलीवुड में सालों पुराने रिश्तों का टूटना अब आम खबर हो गई है। 24 साल बाद एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) अपनी पत्नी सीमा सजदेह से 2022 में अलग हो गए थे। दोनों का तलाक काफी चर्चा में भी रहा था। लेकिन अभिनेता ने हाल ही में तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा लगातार होने वाले झगड़े कि वजह से ऐसा हुआ, जिसका असर बच्चों पर पड़ने लगा था।
सोहेल ने ई-टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा, सीमा न सिर्फ एक अच्छी इंसान हैं बल्कि एक बेहतरीन मां भी हैं। दोनों ने बच्चो की परवरिश में कोई कमी नहीं आने दी। लेकिन कई बार रिश्ते में प्यार और सम्मान के बावजूद परिस्थितियां आपका साथ नहीं देतीं और कुछ ऐसा ही उनके साथ भी हुआ। इसके बाद आपसी सहमति से हम अलग हुए।
लेकिन हमारे बीच यह तय हुआ कि बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं आने देंगे। हर साल परिवार के तौर पर वो छुट्टियों पर जाएंगे, ताकि बच्चों को यह महसूस हो कि माता-पिता के अलग होने के बावजूद उनसे प्यार नहीं करते या देखभाल में पहले की अपेक्षा कोई बदलाव नहीं आया है। सोहेल ने कहा, पति-पत्नी के बीच झगड़ो का असर अक्सर बच्चों पर पड़ता है, लेकिन हम बच्चों इसका असर नहीं देखना चाहते।
आपको बता दे, सोहेल के बड़े भाई अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक शादी के करीब 18 साल बाद हो गया था। लेकिन दोनों बच्चों की खातिर अक्सर मिलते रहते है। जब भी दोनों संकट में होते है तो एक-दूसरे के साथ खड़े होते है।