मोहब्बत तो नहीं मिली... लेकिन प्रेमी की पुण्यतिथि पर हुआ सुलक्षणा का निधन
हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का बुधवार को 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं और मुंबई के नानावटी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। सुलक्षणा के भाई व संगीत निर्देशक ललित पंडित ने उनके निधन की पुष्टि की है। उनके निधन की खबर से फिल्मी दुनिया, संगीत जगत और प्रशंसकों में शोक की लहर है।
सुलक्षणा पंडित का जन्म 1954 में हुआ था और वे एक संगीत-परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके चाचा महान शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज थे। उनकी तीन बहनें और तीन भाई हैं, जिनमें भाई जतीन-ललित की जोड़ी के रूप में हिंदी सिनेमा में संगीतकार के रूप में पहचान मिली।
साल 1967 में सुलक्षणा प्लेबैक सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा। 1975 में फिल्म 'संकल्प' में गाने 'तू ही सागर है तू ही किनारा' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल प्लेबैक अवार्ड से नवाजा गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने 1970-80 के दशक में 'उलझन', 'संकोच', 'अपनापन' और हेरा फेरी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
अपने प्यार की पुण्यतिथि पर निधन
सुलक्षणा पंडित एक्टर संजीव कुमार से बेहद प्यार करती थी। लेकिन उन्हें कभी संजीव का प्यार नहीं मिला। लेकिन संजीव कुमार हेमा मालिनी से प्रेम करते थे और उनके इंकार ने सुलक्षणा को जीवनभर अकेला कर दिया। संजीव कुमार की अचानक मौत के बाद वे गहरे अवसाद में चली गईं। इसके अलावा उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी होने लगी। लेकिन समय का चक्र तो दिखिये संजीव ने 6 नवंबर 1985 को इस दुनिया को अलविदा कहा था। ठीक 40 साल बाद इसी दिन सुलक्षणा पंडित ने भी दुनिया को अलविदा कहा।