You will be redirected to an external website

एक्टर ने मिमिक्री आर्टिस्ट को किया बेइज्जत, कहा - सिर्फ पीछे बाल बांधने से कुछ नहीं होता, बच्चा है...

Sunil Shetty

एक्टर ने मिमिक्री आर्टिस्ट को किया बेइज्जत, कहा - सिर्फ पीछे बाल बांधने से कुछ नहीं होता, बच्चा है...

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। अब वह एक मिमिक्री आर्टिस्ट पर आगबबूला हो गए और उनसे भरी महफिल के सामने बेइज्जत कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने एक्टर को जमकर फटकार लगाई। 

सुनील शेट्टी बनने में टाइम लगेगा

दरअसल, सुनील शेट्टी भोपाल में एक इवेंट में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनके सामने एक आर्टिस्ट ने उनकी फिल्म के एक डायलॉग की मिमिक्री करी। लेकिन शेट्टी को आर्टिस्ट आवाज पसंद नहीं आई और उन्हें खरी-खोटी सुना दिया। 

उन्होंने कहा,  ‘कब से ये भाईसाब, अंजलि… अलग-अलग डायलॉग्स बोल रहे हैं, जो मेरी आवाज में है ही नहीं। इतना घटिया मिमिक्री मैंने कभी देखा ही नहीं है… जब सुनील शेट्टी बोलता है तो, मर्द की तरह बोलता है। ये बच्चे की तरह बोल रहा था। जब मिमिक्री करते हो, तो अच्छी करनी चाहिए. खराब नकल नहीं करनी चाहिए।’

सुनील शेट्टी को नाराज होता देखकर मिमिक्री आर्टिस्ट ने कहा कि वो सीरियस तरीके से नहीं, बल्कि हल्के-फुल्के अंदाज में उन्हें कॉपी करने की कोशिश कर रहा था। इसके सुनील आगे कहते हैं, ‘अभी बहुत समय है। सुनील शेट्टी बनने में तुझे बहुत समय लगेगा। सिर्फ पीछे बाल बांधने से कुछ नहीं होता, बच्चा है। सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्में देखी नहीं इसने, वरना कभी बोले तो आजमा भी सकता हूं।’

फैंस ने सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी को लताड़ा

वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद फैंस मिमिक्री आर्टिस्ट की बेइज्जती से काफी नाराज हुए। एक यूजर ने लिखा, 'धडकन फिल्म का एक डायलॉग याद आ गया... तू कल भी बतमीज था और आज भी बतमीज है।' वहीं एक ने लिखा, 'ज्यादा घमंड मत करो मिट्टी में ही मिलना है।' 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

tanya mittal Read Next

Bigg Boss 19: तान्या ने कहा - घर मे...