सुनीता ने फ्लर्ट पर गोविंदा को दी चौंकाने वाली रेटिंग, कहा - सोनाली बेंद्रे को छोड़ सभी....
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता पिछले कुछ महीनो से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। दोनों के तलाक की खबरे भी सामने आने लगी थी लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों एक साथ मीडिया के सामने आये और सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया। अब हाल ही में सुनीता आहूजा ने गोविंदा को फ्लर्ट करने के मामले में रेटिंग दी है।
सुनीता और गोविंदा हाल में कलर्स के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ के सेट पर पहुंचे। दोनों को फिर से एक साथ देख फैंस भी काफी खुश हुए। शो के होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी ने दोनों के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान सुनीता ने गोविंदा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे भी किए।
प्रोमो में दिखाया गया कि मुनव्वर, सुनीता के साथ गोविंदा के हिट गाने Biwi No. 1 पर डांस करने की कोशिश कर रहे थे। सुनीता ने तुरंत उन्हें रोका और कहा: “मैं तेरी बीवी नंबर 1 थोड़ी हूँ जो तू मेरे साथ डांस कर रहा है। मैं गोविंदा की बीवी नंबर वन हूँ।’’
इसके बाद गोविंदा के बारे में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा: “जब मैं जवान थी, मैं सोनाली बेंद्रे जैसी लगती थी। चीची ने सबके साथ फ्लर्ट किया, बस सोनाली बच गई।” इस दौरान सोनाली बेंद्रे मंच पर शर्माते हुए नजर आईं। सुनीता और सोनाली के बीच डांस कंपीटिशन भी हुआ। दोनों का यह कंपीटिशन गोविंदा के सुपरहिट गाने ‘मैं तो रास्ते से जा रहा था’ हुआ। इसके बाद ईशा मालवीय ने ‘मैरिज रिपोर्ट कार्ड’ सेशन के दौरान सुनीता आहूजा से पति गोविंदा को रेटिंग देने के लिए कहा। सुनीता ने गोविंदा की भूलने की आदत के लिए और जिम्मेदारी के लिए 10 में से 7 नंबर दिए।