सनी देओल पैपराजी पर फिर हुए गुस्सा, कहा - 'कितने पैसे चाहिए तुझको?
हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेत धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार को हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट पर विसर्जित कर दी गईं। सनी देओल के बड़े बेटे करण ने अपने दादा की अस्थियां विसर्जित की। इस दौरान देओल परिवार वहां मौजूद रहा। लेकिन एक बार फिर सनी देओल पैपराजी पर गुस्सा हो गए।
सोशल मीडिया पर सनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे वह एक फोटोग्राफर का कैमरा हटाते हुए सख्त लहजे में पूछते हैं, 'कितने पैसे चाहिए तुझको? शर्म नहीं आती?' दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हरिद्वार का है। जब देओल परिवार धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करने गया। उनकी नाराजगी इस बात पर थी कि परिवार के शोक को तमाशा बनाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें इससे पहले भी सनी पैपराजी पर नाराजगी दिखा चुके हैं। जब धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे, तब सनी के घर मीडिया तांता लग गया था। यह देख सनी काफी गुस्सा हुए और उन्होंने बाहर आकर मीडिया पर गुस्सा निकाला था।
89 की उम्र में धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हुआ था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली थी। धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार अब भी गहरे सदमे में है।