शर्म नहीं आती...तुम्हारे घर में मां-बाप नहीं है, पैपराजी पर भड़के सनी देओल
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 10 और 11 नवंबर को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती थे। लेकिन अब उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। ऐसे में उनकी सेहत का हाल जानने के लिए उनके करीबी और फिल्म स्टार्स घर पहुंच रहे हैं। इसके बाद पैपराजी का घर के बाहर तांता लगा हुआ है। यह देख सनी देओल भड़क गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी अपने घर से बाहर आते है और हाथ जोड़कर पैपराज़ी पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहते है, 'आप लोगों को शर्म नहीं आती? आपके घर में भी मां-बाप और बच्चे होंगे, और आप वीडियो बना रहे हैं। शर्म नहीं आती।' इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा और पिता धर्मेंद्र के लिए चिंता साफ दिखाई दे रही हैं।
आपको जानकारी में बता दे, 11 नवंबर को कुछ मीडिया चैनलों ने धर्मेंद्र के निधन की खबर चला दी। इसके बाद हेमा मालिनी और ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए फर्जी खबरों पर कड़ा रुख अपनाया।