फिल्म 'तेरे इश्क में' नजर आएगी कुंदन की याद, आशिकों का हुआ बुरा हाल
साउथ-बॉलीवुड एक्टर धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' को देख आशिकों का बुरा हाल होने लगा है। यह इस साल की तीसरी रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म बनने जा रही है।
निर्देशक - आनंद एल. राय
लेखक - हिमांशु शर्मा, नीरज यादव
स्टार कास्ट - धनुष , कृति सनोन, प्रकाश राज, माहिर मोहिउद्दीन, सुशील दहिया,
रेडिन किंग्सले
निर्माता - शिव चनाना (को-प्रोड्यूसर), नितिन दलवी (लाइन प्रोड्यूसर), भूषण कुमार (निर्माता), कृष्ण कुमार (निर्माता), आनंद एल. राय (निर्माता), रवि सरीन (लाइन प्रोड्यूसर: दिल्ली), हिमांशु शर्मा (निर्माता), आशीष टंडेल (एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर)
संगीतकार - ए.आर. रहमान
रांझणा आ जाएगी याद
साल 2013 की सुपरहिट फिल्म 'रांझणा' की सीक्वल, 'तेरे इश्क में' धनुष को देख कुंदन की याद आ जाएगी। फिल्म में धनुष के साथ कृति सेनन केमिस्ट्रीजबरदस्त लग रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को जबरदस्त हिट रिव्यु मिल रहे है। धनुष-कृति की यह फिल्म आज यानी 28 नवंबर, 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है।