Thama Teaser: स्त्री यूनिवर्स में अब वैम्पायर की एंट्री, आयुष्मान-रश्मिका की लव स्टोरी में मलाइका का आइटम नंबर
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म 'थामा' का टीजर रिलीज हो गया है। मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की यह पहली लव स्टोरी फिल्म है। इसमें वैम्पायर की दुनिया है, जो अलग-अलग तरह की चीज़ी होती है।
टीजर में रश्मिका-आयुष्मान की प्रेम कहानी के बीच कुछ हॉरर चीज़े होने लगती है। जंगल में जानवरों के साथ आयुष्मान लड़ाई करते है। लेकिन इसमें प्यार के साथ खूनी खेल भी देखने को मिला है।
करीब 1 मिनट 49 सेकेंड के टीजर में मलाइका अरोड़ा के आइटम सांग की झलक भी है। इसके अलावा सबसे प्रसिद्ध वेब सीरीज 'पंचायत' के प्रहलाद चा यानी एक्टर फैसल मलिक भी हैं। इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारे भी 'थामा' पर चार चाँद लगा रहे है।
फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी आदित्य सरपोतदर ने संभाली है। मैडॉक फिल्म्स के हॉरर फिल्म यूनिवर्स में 'थामा' के बाद 'शक्ति शालिनी', 'भेड़िया 2', 'चामुंडा', 'स्त्री 3', 'महा मुंज्या', 'पहला महायुद्ध' और 'दूसरा महायुद्ध' जैसी फिल्में आने वाली हैं। मतबल इस दिवाली 2025 से लेकर 18 अक्टूबर 2028 तक की बुकिंग प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने की हुई है। अब देखना होगा कि कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी।