You will be redirected to an external website

'द बंगाल फाइल्स' की रिलीज को लेकर प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

The Bengal Files

'द बंगाल फाइल्स' की रिलीज को लेकर प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

अपनी फिल्मों से अक्सर चर्चा में रहने वाले फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की रिलीज़ पर कई तरह के खतरे मंडरा रहे है। फिल्म 5 सितम्बर यानि शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। लेकिन कोलकाता शहर में सिनेमाघर के मालिकों ने स्क्रीनिंग देने से इनकार कर चुके है। 

ऐसे में फिल्म की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखकर इस मामले में उनसे दखल देने की अपील की है। उन्होंने लिखा है, 'आदरणीय राष्ट्रपति महोदया, भारी मन से मैं आपसे अनुरोध करती हूं, किसी एहसान के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए द बंगाल फाइल्स, फाइल्स ट्रायलॉजी का आखिरी फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।'

बता दे, इस फिल्म के जरिये हिंदू नरसंहार, नोआखली की भयावहता और विभाजन के आघात की लंबे समय से दबी हुई सच्चाई को विवेक अग्निहोत्री ने बड़े पर्दे पर उतारा है। इससे पहले उन्होंने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर "द कश्मीर फाइल्स" लेकर आये थे। उस समय भी उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Deepika Padukone Read Next

Louis Vuitton की जूरी में शामिल ह...