The Bengal Files Review : फिल्म देखने के बाद लोग हुए स्तब्ध, कहा-हमारे साथ ये भी हुआ...
विवादों के बीच आख़िरकार फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म की घोषणा से लेकर रिलीज़ तक यह सबसे ज्यादा चर्चा में रही। बता दें कि फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। इस फिल्म की कहानी 16 अगस्त, 1946 को पश्चिम बंगाल में हुए ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की दर्दनाक घटना पर आधारित है। इससे पहले उन्होंने ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी उनकी सबसे ज्यादा विवादों में रही थी।
'द बंगाल फाइल्स' स्टार कास्ट
राइटर और निर्देशन - विवेक अग्निहोत्री
प्रोड्यूसर - पल्लवी जोशी
स्टार कास्ट
मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, अनुपम खेर, सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर
फिल्म रिव्यु
TBH REVIEW ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर फिल्म देखने के बाद लोगों का रिव्यु शेयर किया है। फिल्म देखने के बाद लोगों ने कहा हमें पता ही हमारे साथ क्या-क्या हुआ। फिल्म देखने के बाद स्तब्ध रहे गए आखिर ये कैसे हुआ। उन्होंने लोगों से अपील की है कि फिल्म को जरूर देखें और यह सचाई देश के युवाओं को पता होनी चाहिए।
#TheBengalFiles DAY 1 EARLY MORNING PUBLIC REVIEWS - SHOCKING BLOCKBUSTER RESPONSE !??
— TBH REVIEW (@arnikhazra4) September 5, 2025
Full of Positive Reviews Coming & Everyone now Wants this film for Wider Audience to See ( ESPECIALLY WEST BENGAL )?#TheBengalFilesReview #VivekAgnihotri #PallaviJoshi #SimrattKaur #Mithun pic.twitter.com/HIQm7CwvQ5