You will be redirected to an external website

तृप्ति डिमरी को सता रहा यह डर, बताई अंदर की बात

tripti dimri

तृप्ति डिमरी को सता रहा इस बात का डर, बताई अंदर की बात

बॉलीवुड एक्टर्स तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी एक बात को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, एक बाद का काफी ज्यादा डर है। तृप्ति ने कहा, एक आउटसाइडर होने के नाते आपको बार-बार ऑपर्च्युनिटी नहीं मिलती। आज हमारे पास एक फिल्म और कल कोई दूसरी फिल्म होगी। लेकिन उसके बाद क्या? इसके लिए आपको तैयार रहना होगा और काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। 

अगर आपकी दो फिल्मों ने लगातार बढ़िया नहीं किया या आपका काम समझ नहीं आया तो समझ लीजिए कि आप गए और यही इंडस्ट्री की असलियत है। इसलिए आपको अपने ऊपर और अपने किरदारों पर पूरा भरोसा करना होगा। 

आपको बता दे, तृप्ति डिमरी को बॉलीवुड में फिल्म 'एनिमल' से पहचान मिली। वह रणबीर कपूर के साथ किस सीन को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ ज्यादा की कमाई की थी। इसके अलावा वह हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूलभुलैया 3' और विकी कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' में भी नजर आईं। इन दिनों तृप्ति डिमरी के पास धड़क 2 के साथ एक और फिल्म है।

यह भी पढ़े : Aamir Khan के घर पहुंची 25 आईपीएस अफसरों की टीम, जानिए वजह

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

RJ Mahvash Read Next

RJ Mahvash पर लगा पति चुराने का ...