2 शादी, 2 लिव-इन और 4 अफेयर... फिर भी सिंगल कुनिका, कहा- ब्रेकअप के बाद...
'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी है। उन्होंने शो में कई बार अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासे किये है। अब बार फिर कुनिका ने पर्सनल लाइफ को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे किये। उन्होंने बताया कि वह अब तक कितनों को डेट कर चुकी हैं।
दरअसल, मृदुल तिवारी ने कुनिका सदानंद से अपने जीवन की एक अच्छी और एक बुरी आदत बताने को कहा.कुनिका ने खुलासा किया, 'मैं ड्रग्स बिल्कुल नहीं करती, लेकिन एक समय था जब मैं बहुत पीती थी, इमोशनली मैं बहुत डाउन थी, ब्रेकअप के बाद... मैं इतना फूल गई थी बाप रे बाप और डबिंग करते वक्त मैंने अपने आपको देखा बाप रे बाप, ये मैं क्या लग रही हूं।'
उन्होंने आगे बताया, 'जब मेरी छुट्टी होती थी तो मैं दोपहर में बीयर पी लेती थी, वरना मुझे शराब की बहुत ज्यादा लत लग जाती थी। अक्सर मैं नाइट क्लब जाती थी और वहां भी पीती थी। कुनिका ने बताया, मैं कई बार डिनर डेट पर गई हूं जहां लोगों ने 20,000 रुपये की शैंपेन ऑर्डर की।'
कुनिका सदानंद ने आगे अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, 'अरे वो आदमी अगर आप सुनेंगे, मैं नाम नहीं बता सकती। गौरव ने कुनिका से पूछा कि वह कितने रिश्तों में रही हैं। इस पर उन्होंने बताया, मेरे दो लिव-इन रिलेशनशिप और चार रोमांस रहे हैं और दो शादियां भी, मतलब 60 के उम्र तक ठीक है।' जब कुनिका से पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी एक्टर को डेट किया? तो उन्होंने कहा, "नहीं, कभी नहीं।