उम्रदराज लोग अफेयर छुपाने में उस्ताद... ट्विंकल खन्ना ने कहा- आजकल के बच्चे कपड़ों की तरह पार्टनर बदल लेते हैं
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस ट्विंकल खन्ना और काजोल इन दिनों अपने शो ‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much With Kajol And Twinkle) को लेकर लगातार काफी चर्चाओं में हैं। शो में आये दिन नए मेहमान आते है, जो अपने जीवन के कई तरह के किस्से शेयर करते है। हाल ही में फराह खान और अनन्या पांडे उनके शो के नए मेहमान बने। इस दौरान ट्विंकल और काजोल ने दोनों से कई तरह के सवाल किये जिनका उन्होंने हंसाते-हंसाते जवाब दिया।
जब शो में रिश्तों और अफेयर्स को लेकर ट्विंकल खन्ना, काजोल, अनन्या पांडे और फराह खान के बीच ये बातें हो रही थीं कि बड़ी उम्र के लोग कम उम्र के लोगों की तुलना में अपने अफेयर्स को छिपाने में ज्यादा अच्छे होते हैं। कल, फराह और अनन्या इस बात से सहमत थीं, जबकि काजोल इस बात से असहमत थीं।
ट्विंकल खन्ना ने अपने एक अपना ओपीनियन रखते हुए कहा 'बड़े लोग ज्यादा बेहतर होते हैं, बहुत प्रैक्टिस होती है उनकी।' दूसरी तरफ काजोल ने इस बात से असहमति जताई और कहा, 'मुझे लगता है कि यंग लोग अपनी जिंदगी और अफेयर्स के बारे में सब कुछ छिपाने में ज्यादा बेहतर होते हैं।' हालांकि, अनन्या का कहना था कि सोशल मीडिया की वजह से सब कुछ वैसे भी सामने आ ही जाता है। अंत में फराह खान ने इस मामले को ये कहते हुए निपटाया कि फिर चाहें वे अफेयर में हो या ना हो।
इसके बाद एक और स्टेटमेंट पर बहस छिड़ी ‘आजकल के बच्चे कपड़े बदलने से भी ज्यादा तेजी से अपने पार्टनर बदल लेते हैं। इस पर ट्विंकल ने फिर से सहमति जताई, जबकि बाकी तीनों ने असहमत दिखे। ट्विंकल ने इसे एक अच्छी बात बताते हुए कहा, ‘हमारे जमाने में ऐसा था, ‘लोग क्या कहेंगे? हम ऐसा नहीं कर सकते’ वे (युवा) अपने पार्टनर जल्दी बदल रहे हैं और मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है।’
अनन्या पांडे ने इसपर आगे कहा, 'लोग हमेशा अपने पार्टनर बदलते रहे हैं। पहले, यह थोड़ा ठीक था। ट्विंकल ने आगे कहा, 'उनके लिए यह बहुत आसान है क्योंकि उनके पास कोई बोझ नहीं है। अब लोग कहते हैं, 'यह काम नहीं कर रहा है। चलो जल्दी से आगे बढ़ते हैं।'