You will be redirected to an external website

उर्फी जावेद पर हुआ अचानक हमला, सूजी आंखें और चेहरे से निकलने लगा खून, वीडियो हुआ वायरल 

Urfi Javed was suddenly attacked, eyes swollen and blood started coming out of his face, video went viral

उर्फी जावेद पर हुआ अचानक हमला, सूजी आंखें और चेहरे से निकलने लगा खून, वीडियो हुआ वायरल 

अपने अजीब-गरीब फैशन से लाइमलाइट में आने वालीं उर्फी जावेद अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने फिलर्स को हटवाती नजर आई थीं। इसके बाद उनका सूजा हुआ चेहरा देखकर हर कोई हैरान रह गया। 

अब वह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह है उन पर हुआ एक हमला। उर्फी पर हाल ही में उनकी बिल्ली ने अटैक कर दिया, जिससे उनके चेहरे से खून निकलने लगा और आंखें भी सूज गईं। 

वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने बताया कि उनकी बिल्ली ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर चोट लग गई और खून निकलने लगा। उन्होंने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं, जिनमें से एक में उनके चेहरे से खून टपकता दिखा। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को बताया कि उन्हें ये चोट कैसे लगी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'कैट पेरेंट्स, क्या आप इससे रिलेट कर सकते हैं? मैं सिर्फ सोफे पर बैठी थी, मेरी कैट अचानक से आई और हमला कर दिया।'

AUTHOR :KRISHNA SINGH

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...