Varanasi Teaser: हाथ में त्रिशूल और नंदी पर बैठे नजर आये महेश बाबू.... फैंस लुक देख हुए हैरान
जाने माने डायरेक्टर एसएस राजामौली की एक और जबरदस्त फिल्म आने के लिए तैयार है। फिल्म 'वाराणसी' का पहला लुक सामने आ गया है। फिल्म में महेश बाबू नजर आने वाले है। इस दौरान महेश बाबू का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया गया, लेकिन यह साल 2027 में रिलीज होगी।
टीजर की शुरुआत जबरदस्त VFX से होती है, जिसमें वाराणसी नगरी का खूबसूरत नजारा दिखाया गया है। टीजर में ऋषि हवन करते हुए नजर आते हैं और उसी हवन की अग्नि से क्षुद्रग्रह जन्म लेता है, जो सीधा आसमान से अंटार्कटिका में बहती हुई बर्फीली नदी में गिरता है। वानर के रूप में हनुमान की भी झलक देखने को मिली।
इसके बाद महेश बाबू हाथ में त्रिशूल लिए नंदी महाराज पर बैठे नजर आते है। इस दौरान महेश बाबू लम्बे बालों और दाढ़ी में लुक जबरदस्त लग रहा है। फिल्म के टीजर में अभी सिर्फ महेश बाबू की झलक देखने को मिली। अन्य किसी स्टार को नहीं दिखाया गया।
ग्लोबट्रॉटर इवेंट के दौरान महेश बाबू ने मंच से कहा- 'मैं राजामौली को गर्व महसूस करवाऊंगा'। उन्होंने कहा- मैं सबको गर्व फील कराऊंगा! सबसे जरूरी बात, मैं अपने डायरेक्टर को गर्व महसूस करवाऊंगा। वाराणसी रिलीज होने के बाद पूरे देश को गर्व होगा।