नहीं रहे हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में निधन
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ही-मैन धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। हाल ही में उन्हें मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।
धर्मेंद्र के निधन की सुचना मिलते ही उनके करीबी और इंडस्ट्री लोग अंतिम संस्कार में पहुंचे। अपने को-स्टार को अंतिम प्रणाम करने महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे।
बता दें, इसी महीने जब धर्मेंद्र हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे तो उस समय उनके निधन की झूठी खबर फैल गई थी। झूठी खबर से उनका पूरा परिवार काफी गुस्से में नजर आया था। पत्नी हेमा मालिनी से लेकर ईशा देओल.. सनी देओल सब ने अपना गुस्सा जाहिर किया था।
'इक्कीस' में धर्मेंद्र का वॉइस नोट
सोमवार को ही 'इक्कीस' से धर्मेंद्र के किरदार का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्ट में धर्मेंद्र का एक वॉइस नोट भी है। उनकी आवाज सुनकर फैन्स इमोशनल हो गए। अगस्त्य नंदा स्टारर फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में धर्मेंद्र आखिरी बार नजर आने वाले है।
जानकारी में बता दे, 65 साल के करियर में धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा हिट फिल्मों का रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। धर्मेंद्र ने साल 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था।