You will be redirected to an external website

War 2 YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बनी, पठान और टाइगर 3 को पीछे छोड़ा

War 2

War 2 YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बनी, पठान और टाइगर 3 को पीछे छोड़ा

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित "वॉर 2" ने पठान और टाइगर 3 को पीछे छोड़ते हुए सबसे महंगी फिल्म बन गई है। फिल्म के बजट ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान और सलमान खान भी हैरान कर दिया। खबरें है कि वॉर 2 का टोटल बजट 400 करोड़ है। 

सूत्रों के अनुसार, वॉर 2 यश राज फिल्म्स (YRF) स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म बनाने में 400 करोड़ रुपये खर्च हुए। जो टाइगर 3 (350 करोड़ रुपये) और पठान (325 करोड़ रुपये) से करीब 150 करोड़ ज्यादा है।

एक्टर्स ने ली रिकॉर्ड तोड़ फीस 

खबरों के अनुसार, फिल्म में लीड एक्टर की भूमिका निभा रहे  सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने रिकॉर्ड तोड़ फीस ली है।  नेगेटिव रोल में नजर आने वाले Jr NTR ने करीब 70-75 करोड़ और  ऋतिक ने 50 करोड़ फीस ली है। कियारा आडवाणी को 15 करोड़ रुपये और अनिल कपूर को 10 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी को 30 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Salman remembered the teachings of his father Salim Khan, said- 'I wish I had heard this earlier' Read Next

सलमान को याद आई पिता सलीम...