War 2 Vs Coolie Box Office Collection: एक-दूसरे को कमाई के मामले में टक्कर दे रही है फिल्में
सिनेमाघरों में फिल्में 'वॉर 2' और 'कुली' में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों टीमें बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। अब दोनों फिल्मों की कमाई भी सामने आ रही है। तो चलिए जानते है -
वॉर 2
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' के साथ 14 अगस्त को रिलीज हुई। पहले दिन यह फिल्म 'कुली' से पीछे रही, लेकिन इसने दूसरे दिन कमाई में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली। रिलीज़ दिन गुरुवार को 52 करोड़, जबकि शुक्रवार 56.35 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म दो दिनों में अभी तक 108.46 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
कुली
रजनीकांत, नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हसन, पूजा हेगड़े और सौबिन शाहिर जैसे सुपरस्टार से भरपूर फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन लगभग 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसमें तमिल वर्जन ने 44 करोड़ रुपये कमाए थे।
हालांकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। दूसरे दिन तकरीबन 53.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स कलेक्शन 118.50 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है। कमाई के मामले में दोनों फिल्मे एक-दूसरे को टक्कर दे रही है।