You will be redirected to an external website

शाहरुख-गौरी और आर्यन की वेब सीरीज के खिलाफ समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का केस

Sameer wankhede

शाहरुख-गौरी और आर्यन की वेब सीरीज के खिलाफ समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का केस

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी वेबसीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। आईआरएस समीर वानखेड़े ने उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है। वानखेड़े का आरोप है कि नेटफ्लिक्‍स की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाया गया है।

उन्होंने याचिका में स्थायी और अनिवार्य निषेधाज्ञा, स्पष्टीकरण और हर्जाने की मांग की है। समीर ने कहा कि वेब सीरीज में उनके खिलाफ झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक कुछ क्लिप दिखाई गई हैं। इस सीरीज में ड्रग्स विरोधी एजेंसियों की गलत और नेगेटिव इमेज दिखाई गई है। इसकी वजह से कानून प्रवर्तन संस्थानों में जनता का विश्वास कम हो रहा है। 

वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी कंपनी और ‘The Ba***s of Bollywood’ के निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है, जिसे वो कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान करने का प्रस्ताव रखा गया है। 

ग़ौरतलब है कि चार साल पहले दो अक्तूबर 2021 को समीर वानखेड़े ने एनसीबी टीम के साथ मुंबई के कॉर्डेलिया क्रूज़ शिप पर छापेमारी कर आर्यन ख़ान समेत 20 लोगों को गिरफ़्तार किया था। उस वक्त वानखेड़े पर आरोप लगा था कि उन्होंने ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार आर्यन ख़ान को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपए की रिश्वत वसूलने की साज़िश रची थी। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...